‘जिंदगी एक संघर्ष’ फिल्म का हुआ ऑडिशन

गिरिडीह. फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’ के लिए स्थानीय विवाह भवन में ऑडिशन हुआ. रंगकर्मी महेश अमन, सोपान चक्रवर्ती, अजय बी साहा, मोनीलाल गोराईं ने 70 कलाकारों का ऑडिशन लिया. मौके पर डायरेक्टर अजय बी साहा ने बताया कि यहां फिल्म बनाने की काफी संभावनाएं हैं. सरकार को इस पर पहल करने की जरूरत है. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

गिरिडीह. फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’ के लिए स्थानीय विवाह भवन में ऑडिशन हुआ. रंगकर्मी महेश अमन, सोपान चक्रवर्ती, अजय बी साहा, मोनीलाल गोराईं ने 70 कलाकारों का ऑडिशन लिया. मौके पर डायरेक्टर अजय बी साहा ने बताया कि यहां फिल्म बनाने की काफी संभावनाएं हैं. सरकार को इस पर पहल करने की जरूरत है. मौके पर विकास, गोपाल, पारस, चंद्रशेखर, रतन, मो. मुश्ताक, डीआर राज, पप्पल, टीके दास, कुलदीप, आदित्य अमन, सुमन, सौरभ, राजकिशोर दीनदयाल, वीरेंद्र, कवींद्र, प्रिया, खुशबू, आकांक्षा, अंकिता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version