ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सरिया. ग्राम सुरक्षा समिति चंद्रमारनी ने महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में बजरंग बली मंदिर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई़ बैठक में ग्राम सुरक्षा से संबंधित चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने हर कीमत पर जंगल को बचाने के लिए ‘एक वृक्ष लगाना, दस पुत्र पालने’ का संकल्प व्यक्त किया. साथ ही ग्रामीण स्तर पर […]
सरिया. ग्राम सुरक्षा समिति चंद्रमारनी ने महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में बजरंग बली मंदिर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई़ बैठक में ग्राम सुरक्षा से संबंधित चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने हर कीमत पर जंगल को बचाने के लिए ‘एक वृक्ष लगाना, दस पुत्र पालने’ का संकल्प व्यक्त किया. साथ ही ग्रामीण स्तर पर सर्वसम्मति से वनरक्षी के रूप में एतवारी महतो को नियुक्त किया गया़ जंगल की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध लोगों ने वनरक्षी को हमेशा सहयोग करने की बात कही. मौके पर सुरेश कुमार पांडेय, बलदेव प्रसाद, सुनील प्रसाद, वीरू प्रसाद, महादेव महतो, कुंती देवी, मुनिया देवी, पार्वती देवी, कविलास देवी, सेवाली महतो, प्रसादी मंडल, जगरनाथ महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे़