माल्डा में मॉडल विद्यालय निर्माण से हर्ष

चित्र परिचय : 3- बैठक कर हर्ष जताते ग्रामीण गावां. प्रखंड स्थित माल्डा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन युवा जागृति मंच द्वारा किया गया. अध्यक्षता दुर्गा लाल वर्णवाल एवं संचालन विनोद कुमार मिष्टकार ने किया. बैठक में माल्डा में मॉडल विद्यालय का निर्माण प्रारंभ किये जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय : 3- बैठक कर हर्ष जताते ग्रामीण गावां. प्रखंड स्थित माल्डा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन युवा जागृति मंच द्वारा किया गया. अध्यक्षता दुर्गा लाल वर्णवाल एवं संचालन विनोद कुमार मिष्टकार ने किया. बैठक में माल्डा में मॉडल विद्यालय का निर्माण प्रारंभ किये जाने का लोगों ने एक स्वर से स्वागत किया व इस कार्य के लिए पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. वक्ताओं ने कहा कि माल्डा प्रखंड के बीच में स्थित है. यहां विद्यालय का निर्माण होने से सभी पंचायतों के बच्चों व अभिभावकों को यहां तक आने में सहूलियत होगी. वास्तव में सभी पंचायतों के विकास में ही प्रखंड का विकास निहित है. माल्डा के आसपास घनी आबादी के पंचायत स्थित है तथा यह थाना से नजदीक भी है. ग्रामीणों ने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने की भी मांग की. कहा कि इस समय विद्यालय को गावां उच्च विद्यालय के कुछ कमरों में चलाया जा रहा है, जहां बच्चों को व्यवस्थित रूप से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. विद्यालय के निर्माण के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. बैठक में माल्डा, सांख, पटना, बादीडीह, जमडार, नीमाडीह, नगवां, गद्दर, खरसान एवं पिहरा पंचायत के लोगों ने भाग लिया. बैठक में सुजीत सावन, आशुतोष सिन्हा, मुकेश कुमार, हंसराज रहबर, रंजीत साव, जयदीप कुमार, राजेश वर्णवाल, अमरदीप कुमार, सुरेश कुमार साव, मनीष वर्णवाल, रितेश वर्णवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version