मतगणना केंद्र का लिया जायजा
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गिरिडीह. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम व जिला सूचना पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी भी मौजूद थे. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर को […]
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गिरिडीह. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम व जिला सूचना पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी भी मौजूद थे. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर को मतगणना को लेकर बाजार समिति में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधानसभावार टेबल, कुरसी व कंप्यूटर की व्यवस्था कर दी गयी है. विधानसभावार मतगणना के लिए मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू कर दी जायेगी और मतगणना 16 चक्रों में होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना में भाग लेने के लिए मतगणना अभिकर्ता को परिचय पत्र मुहैया करा दिया गया है. बॉक्स- जमुआ के प्रेक्षक पहुंचे गिरिडीह जमुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अरुण कुमार तोमर रविवार को गिरिडीह पहुंचे. प्रेक्षक श्री तोमर की अगुआई में जमुआ विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य किया जायेगा. यह जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी.