प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर नृत्य नाटिका–

बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोहसांता क्लॉज बन बच्चों के बीच बांटे गिफ्ट व टॉफी चित्र परिचय : 5. नृत्य प्रस्तुत करती नन्हीं बच्चियां, 6. प्रभु यीशु के जन्म का नाटक पेश करते बच्चे, 7. टॉफी व उपहार बांटते सांता क्लॉज 8. नृत्य का मनमोहक अदा दिखाती छात्राएंगिरिडीह. शहर की बाभनटोली स्थित बचपन प्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोहसांता क्लॉज बन बच्चों के बीच बांटे गिफ्ट व टॉफी चित्र परिचय : 5. नृत्य प्रस्तुत करती नन्हीं बच्चियां, 6. प्रभु यीशु के जन्म का नाटक पेश करते बच्चे, 7. टॉफी व उपहार बांटते सांता क्लॉज 8. नृत्य का मनमोहक अदा दिखाती छात्राएंगिरिडीह. शहर की बाभनटोली स्थित बचपन प्ले स्कूल में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम में रंग जमा दिया. मौके पर तनिष्का व प्रीता झुनझुनवाला ग्रुप समेत अन्य ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. नृत्य नाटिका देख कर कार्यक्रम में उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये. मौके पर बच्चों ने नृत्य, संगीत समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान यहां स्कूल प्रबंधन की ओर से एक शिक्षिका ने सांता क्लॉज की वेश-भूषा धारण कर बच्चों के बीच क्रिसमस गिफ्ट व चॉकलेट बांटे. समारोह को सफल बनाने में बचपन प्ले स्कूल की निदेशक राखी झुनझुनवाला,शिक्षिका सोमा, ऋषिका वर्मा, शिल्पा, प्राची, प्रिया,राखी, अभिभावक भारती गढि़देशी, शकुंतला भगत समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version