दुर्घटनावाद के 24 मामले निष्पादित, 1.81 करोड़ का हुआ समझौता

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को विशेष लोक अदालत व मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:02 PM

व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अदालत व मासिक लोक अदालत का आयोजन

कई मामलों का हुआ निष्पादन

गिरिडीह.

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को विशेष लोक अदालत व मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में आयोजन हुआ. मनोज प्रसाद ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत का आयोजन आमजनों एवं पक्षकारों को मोटर दुघर्टनावाद मामले का निष्पादन पक्षकारों की सहमति से करने के लिए झालसा रांची के निर्देश पर किया गया. कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही साथ न्यायालय का बोझ भी कम होता है. आमजनों एवं पक्षकारों को इस विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का निष्पादन करवाने के लिए बधाई दी. कहा कि न्यायालय के द्वारा समय-समय पर लगाये जा रहे इस प्रकार के आयोजनों में शामिल होकर अपने मामलों को निष्पादित करायें तथा अपने समय व धन की बचत करें.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत की महत्ता एवं जन-जन तक इसकी पहचान को प्रदर्शित करता है. गिरिडीह न्यायमंडल ने इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार काम किया. इसे सफल बनाने के लिए संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों, बीमा कंपनी के अधिकारी, विद्वान पैनल अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग की गयी थी. साथ ही संबंधित न्यायालयों के द्वारा पूर्व से ही मामलों को चिह्नित कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सूचना प्रदान किया गया.

आठ पीठों का किया गया था गठन

बताया गया कि लोक अदालत के लिए कुल आठ पीठों का गठन किया गया था. पीठासीन पदाधिकारियों ने लोक अदालत के दिन आवंटित मामलों को निष्पादित किया. विशेष लोक अदालत में मोटर दुघर्टना वाद के 24 मामलों में 1 करोड़ 78 लाख 75 हजार, बिजली विभाग के कुल 18 मामले, सुलहनीय राशि 37 हजार व एनआइएक्ट चेक बाउंस के कुल एक मामले में सुलहनीय राशि 1.16 लाख तथा अन्य निष्पादित वादों में 93 हजार 600 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. बताया गया कि इस विशेष लोक अदालत के साथ मई माह के लिए मासिक लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न वादों का निष्पादन संबंधित पीठों के द्वारा किया गया. मोटर दुर्घटना वाद के 24 मामलों सहित बिजली, चेक बाउंस एवं अन्य वादों के कुल 88 मामलों का निष्पादन हुआ तथा कुल सुलहनीय राशि 1 करोड़ 81 लाख 21 हजार 600 सौ रुपए रही. इस विशेष लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय एस एन सिकदर, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा, अवर न्यायाधीश (वरीय कोटी) सीमा कुमारी मिंज, न्यायाधीश प्रभारी गिरिडीह मोहम्मद दानिश नवाज सहित गिरिडीह न्यायमंडल के सभी न्यायिक व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, न्यायालय के कर्मचारियों, पारा लीगल वालंटियर्स सहित पक्षकारों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version