11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– पचंबा के होटल से 24 पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

- पचंबा के होटल से 24 पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

जानकारी देते बीडीओ व पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वाआहार के समीप स्थित न्यू सुमित होटल में छापेमारी कर 24 पेटी अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. यह जानकारी एफएसटी टीम में शामिल बीडीओ गणेश रजक और पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने मंगलवार को पचंबा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. होटल संचालक फरार : हिरासत में लिये गये लोगों में पचंबा थानांतर्गत मनिकलालो निवासी राजदेव दास और पीरटांड़ थानांतर्गत कपरडारडीह का लखन कुमार शामिल हैं. हालांकि इस दौरान होटल संचालक सुमित साहू मौके से फरार हो गया है. कैसे हुई कार्रवाई : बताया गया कि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की खेप जमा कर रखी गयी है और तस्करी की योजना बनायी जा रही है. इसके बाद एसपी ने एफएसटी टीम के साथ पचंबा, नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में बीडीओ गणेश रजक, पचंबा के इंस्पेक्टर गणेश रजक, पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद शामिल थे. हिरासत में लिये गये लोगों ने दी जानकारी : टीम ने छापेमारी कर होटल के पिछले कमरे में छिपा कर रखी गयी 24 पेटी विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से होटल के कर्मी लखन कुमार और राजदेव दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. होटल कर्मियों ने होटल को सुमित साहू का बताया. बरामद शराब भी सुमित साहू की बतायी गयी. पुलिस ने जब्त शराब को थाना ले आयी. बॉक्स : गिरोह में कई लोग शामिल : इस बाबत पुलिस ने बताया कि पचंबा के इलाके में कुछ शराब माफिया अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं. बताया कि बरामद शराब की खेप के बाद इस गिरोह में शामिल कई लोगों का नाम सामने आया है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. इधर मिली जानकारी के अनुसार पचंबा के इलाके में एक युवा जनप्रतिनिधि के द्वारा बङे पैमाने पर अवैध रूप से शराब की खेप को बिहार भेजने का काम किया जा रहा है. पुलिस उक्त शराब माफिया की भी भूमिका की जांच कर रही है. छापेमारी दल में ये थे शामिल : छापेमारी दल में बीडीओ गणेश रजक, पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी, श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, पुअनि सोनू कुमार वर्मा, पुअनि प्रशांत कुमार सिंह, सअनि राहुल रंजन सिंह, रामदेव यादव, सुरजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें