खलिहान में आग लगने से हजारों की क्षति
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के खेरीडीह पंचायत अंतर्गत कोलकियारी निवासी सुखदेव दास व बुद्धदेव दास के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के पुआल व धान जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी सुखदेव दास ने बताया कि मंगलवार की सुबह चार बजे खलिहान में लोग अचानक धुआं देख कर हल्ला करने लगे. देखते […]
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के खेरीडीह पंचायत अंतर्गत कोलकियारी निवासी सुखदेव दास व बुद्धदेव दास के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के पुआल व धान जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी सुखदेव दास ने बताया कि मंगलवार की सुबह चार बजे खलिहान में लोग अचानक धुआं देख कर हल्ला करने लगे. देखते ही देखते खलिहान में रखा पांच क्विंटल धान व पुआल जल कर राख हो गया़ काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.