चुनाव परिणाम की पल-पल ले रहे थे जानकारी
बगोदर. झारखंड विधान सभा चुनाव परिणाम को जानने के लिए मंगलवार को दिन भर लोग अपने टीवी सेट से चिपके रहे़ पल-पल के आ रहे रुझान को जानने के लिए लोग एक-दूसरे के संपर्क में थे़ कोई इंटरनेट से तो कोई टीवी से, कोई मोबाइल से झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम से अपडेट हो […]
बगोदर. झारखंड विधान सभा चुनाव परिणाम को जानने के लिए मंगलवार को दिन भर लोग अपने टीवी सेट से चिपके रहे़ पल-पल के आ रहे रुझान को जानने के लिए लोग एक-दूसरे के संपर्क में थे़ कोई इंटरनेट से तो कोई टीवी से, कोई मोबाइल से झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम से अपडेट हो रहे थे. सुबह आठ बजे से लोग अपने घरों में टीवी से चिपके हुए थे तथा हर विधान सभा क्षेत्र की मतगणना के रुझान से अवगत हो रहे थे.