सुनो चंपा, सुनो तारा, कोई जीता, कोई हारा

सरिया. बगोदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के नागेंद्र महतो की जीत की खुशी में सरिया के युवकों ने जश्न मनाया़ आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी़ झंडा चौक सरिया से स्टेशन तथा विवेकानंद मार्ग में जुलूस निकाला़ इस बीच भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे़ मौके पर प्रदीप साहू, सोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

सरिया. बगोदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के नागेंद्र महतो की जीत की खुशी में सरिया के युवकों ने जश्न मनाया़ आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी़ झंडा चौक सरिया से स्टेशन तथा विवेकानंद मार्ग में जुलूस निकाला़ इस बीच भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे़ मौके पर प्रदीप साहू, सोनी जैन, संजय मंडल, पिंटू मंडल, राहुल शर्मा, सतीश शर्मा, गुड्डू गुप्ता, ललिता देवी, संतोष कुमार, घनश्याम मंडल, विजेंद्र मंडल समेत हजारों की संख्या मे महिला-पुरुष उपस्थित थे़