जनता का निर्णय सर्वमान्य : विनोद
बगोदर. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव हमारी पार्टी 4300 मत से हार गयी. जनता का निर्णय सर्वोपरि है़ हमें बगोदर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने 70,500 मत दिये़ उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया. जनता के सहयोग से मिली विजय : नागेंद्रबगोदर के नव निर्वाचित विधायक […]
बगोदर. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव हमारी पार्टी 4300 मत से हार गयी. जनता का निर्णय सर्वोपरि है़ हमें बगोदर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने 70,500 मत दिये़ उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया. जनता के सहयोग से मिली विजय : नागेंद्रबगोदर के नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि बगोदर क्षेत्र की जनता ने यह चुनाव जीता है़ सहयोग के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुएअपनी जीत को जनता की जीत बताया़