चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना

अधिकारी ले रहे थे पल-पल की खबर चित्र परिचय : 9 – मतगणना केंद्र पहुंचे एसपी क्रांति कुमार, 10 – मतों की गिनती करते कर्मी, 11 – गिनती पर नजर रखते पार्टी कार्यकर्ता, 34 – मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर आगुंतकों का चेकिंग करते पुलिस बल के जवान गिरिडीह. मंगलवार को बाजार समिति प्रांगण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

अधिकारी ले रहे थे पल-पल की खबर चित्र परिचय : 9 – मतगणना केंद्र पहुंचे एसपी क्रांति कुमार, 10 – मतों की गिनती करते कर्मी, 11 – गिनती पर नजर रखते पार्टी कार्यकर्ता, 34 – मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर आगुंतकों का चेकिंग करते पुलिस बल के जवान गिरिडीह. मंगलवार को बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना केंद्र में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. विधानसभा वार मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल लगाये गये थे. प्रत्येक टेबल पर मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर काफी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात थे. हॉल के अंदर आने वाले सभी आगुंतकों की चेकिंग हो रही थी. होमगार्ड परिसर के मुख्य सड़क पर भी चेकिंग की व्यवस्था की गयी थी. यहां भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. डीसी-एसपी की सघन मॉनीटरिंग : डीसी-एसपी स्वयं पल-पल की खबर भी ले रहे थे. मतगणना केंद्र के चतुर्दिक पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. पूरे मतगणना परिसर को सील कर दिया गया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा, एसपी क्रांति कुमार, डीडीसी दिनेश प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, जुल्फिकार अली, रामचंद्र पासवान, केके सिंह, आरएस विद्यार्थी, पीके मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास समेत कई अधिकारी मतगणना केंद्र में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version