जनादेश मंजूर, काम करता रहूंगा : राजेश
गिरिडीह. गांडेय विस के माले प्रत्याशी राजेश यादव ने जनादेश को मंजूरर करते हुए जनता के प्रति आभार जताया है. कहा : वे प्रेरणा और ऊर्जा के साथ और भी दृढ़ता से जनता की सेवा करेंगे. कहा कि गांडेय क्षेत्र की जनता ने उन्हें अच्छा-खासा समर्थन दिया है. जनसंघर्ष के रास्ते महेंद्र सिंह की विरासत […]
गिरिडीह. गांडेय विस के माले प्रत्याशी राजेश यादव ने जनादेश को मंजूरर करते हुए जनता के प्रति आभार जताया है. कहा : वे प्रेरणा और ऊर्जा के साथ और भी दृढ़ता से जनता की सेवा करेंगे. कहा कि गांडेय क्षेत्र की जनता ने उन्हें अच्छा-खासा समर्थन दिया है. जनसंघर्ष के रास्ते महेंद्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. जहां तक गांडेय के चुनाव परिणाम की बात है तो एक बार फिर से जनमुद्दों को गांडेय में गौण कर जाति-कौम के नाम पर वोटरों को गोलबंद करने की साजिश कामयाब रही. ऐसे वोटों की गोलबंदी करने वालों के पास विकास का एजेंडा न कभी था और न ही आगे रहेगा. बहुत जल्द जनता के सामने इसका परदाफाश भी हो जायेगा. कहा : माले गांडेय विधानसभा क्षेत्र में मिले समर्थन के बलबूते तमाम मेहनतकशों को गोलबंद कर जनता के बीच 365 दिन मौजूद रहने तथा जनसवालों पर जनसंघर्ष तेज करने के वायदे पर कायम रहेगी.