नवनिर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो का स्वागत
तसवीर मेल से सरिया. बगोदर विधान सभा क्षेत्र में विजेता भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो की जीत के बाद सरिया में जश्न मनाया गया़ इसके पूर्व हजारों भाजपा कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पहुंचे तथा नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो के साथ सरिया बाजार होते हुए बागोडीह मोड़ तक का भ्रमण किया़ इस बीच कार्यकर्ताओं ने उत्साह […]
तसवीर मेल से सरिया. बगोदर विधान सभा क्षेत्र में विजेता भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो की जीत के बाद सरिया में जश्न मनाया गया़ इसके पूर्व हजारों भाजपा कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पहुंचे तथा नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो के साथ सरिया बाजार होते हुए बागोडीह मोड़ तक का भ्रमण किया़ इस बीच कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ होली व दीवाली मनायी़ मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की़ जीत की खुशी में एक-दूसरे को बधाई दी़ नव निर्वाचित विधायक श्री महतो ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष महेश मोदी, नकुल मंडल, सचिंद्र सिंह, नकुल पांडेय, नंद किशोर वर्णवाल, बबलू मंडल, कृष्ण लाल मंडल, दिलावर अंसारी, अनूप पांडेय, मुकेश मंडल, घनश्याम मंडल, राजेंद्र मोदी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे़