आग लगने से हजारों की क्षति
चित्र परिचय : 18 – अगलगी से राख हुआ बिचाली चक्की देवरी. प्रखंड के चतरो बाजार निवासी होरिल राणा के खलिहान में आग लग जाने से हजारों की बिचाली जल कर राख हो गयी. इस बाबत भुक्तभोगी होरिल राणा ने बताया कि बुधवार नौ बजे पटाखा की चिंगारी से आग लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा […]
चित्र परिचय : 18 – अगलगी से राख हुआ बिचाली चक्की देवरी. प्रखंड के चतरो बाजार निवासी होरिल राणा के खलिहान में आग लग जाने से हजारों की बिचाली जल कर राख हो गयी. इस बाबत भुक्तभोगी होरिल राणा ने बताया कि बुधवार नौ बजे पटाखा की चिंगारी से आग लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि अगलगी से दस हजार रुपये की बिचाली जल कर राख हो गयी. भुक्तभोगी ने मुआवजा की गुहार लगायी है.