एसएसए : 39 करोड़ के सामंजन के लिए विभाग गंभीर

गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान में असैनिक कार्य के 39 करोड़ रुपये के सामंजन के लिए विभागीय अधिकारी गंभीर हो गये हैं. 31 दिसंबर तक असैनिक कार्य के लिए 39 करोड़ रुपये के सामंजन तथा अन्य कार्यक्रमों के छह करोड़ की राशि का सामंजन करने का निर्देश बीइइओ स्तर के अधिकारियों को दिया गया है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान में असैनिक कार्य के 39 करोड़ रुपये के सामंजन के लिए विभागीय अधिकारी गंभीर हो गये हैं. 31 दिसंबर तक असैनिक कार्य के लिए 39 करोड़ रुपये के सामंजन तथा अन्य कार्यक्रमों के छह करोड़ की राशि का सामंजन करने का निर्देश बीइइओ स्तर के अधिकारियों को दिया गया है. बताया जाता है कि सर्व शिक्षा अभियान में स्कूल भवन निर्माण को लेकर विभिन्न चरणों में ग्राम शिक्षा समिति को करीब 60 करोड़ की राशि दी गयी थी. विभागीय अधिकारियों के कड़े निर्देश के कारण सर्व शिक्षा अभियान में करीब 21 करोड़ की राशि अब तक वापस कर दी गयी है. जबकि 39 करोड़ की राशि आज भी ग्राम शिक्षा समिति के खाते में फंसी हुई है. राज्य परियोजना निदेशक ने 31 दिसंबर तक हर हाल में 39 करोड़ की राशि सामंजित करने का निर्देश दे रखा है. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुरूप अगर 39 करोड़ की राशि सामंजित नहीं की गयी तो कई बीइइओ पर गाज गिर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक ने जिले के सात बीइइओ को इस संबंध में शो-कॉज कर उनसे जवाब मांगा है. 31 दिसंबर तक राशि सामंजित नहीं करने पर बीइइओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version