मुख्यालय से बाहर मॉडल विद्यालय निर्माण के विरोध में गावां बंद

26 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष होगा धरना-प्रदर्शन चित्र परिचय : 20 – बंद पड़े दुकान, 21 – सड़क मार्च करते लोग गावां. प्रखंड मुख्यालय से बाहर मॉडल विद्यालय का निर्माण करवाये जाने के विरोध में गुरुवार को गावां बाजार पूरी तरह बंद रहा. यहां के व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:04 PM

26 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष होगा धरना-प्रदर्शन चित्र परिचय : 20 – बंद पड़े दुकान, 21 – सड़क मार्च करते लोग गावां. प्रखंड मुख्यालय से बाहर मॉडल विद्यालय का निर्माण करवाये जाने के विरोध में गुरुवार को गावां बाजार पूरी तरह बंद रहा. यहां के व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. बंद का आयोजन मुख्यालय विकास समिति ने किया था. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध मार्च निकाला. ग्रामीण मुख्यालय से बाहर विद्यालय निर्माण का व्यापक विरोध कर रहे थे. गुरुवार को होगा धरना-प्रदर्शन इस दौरान गावां बाजार में मुख्यालय विकास समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भगवान दास बरनवाल एवं संचालन मुन्ना सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यालय में मॉडल विद्यालय निर्माण के लिए गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. इसके बाद भी यदि उन्हें ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो वृहद रूप से जोरदार जनांदोलन होगा व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण भी ली जायेगी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गावां में पर्याप्त जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी एक साजिश के तहत विद्यालय को अन्यत्र बनाने की साजिश की जा रही है, जो सरासर गलत है. मौके पर समिति के अध्यक्ष आयुष कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि कन्हाय राम, सचिव अमित कुमार, रंजीत राम, पवन चौधरी, अमित बरनवाल, कमलेश साव, नरेश राणा, विजय बरनवाल, अशोक बरनवाल, बबलू साहा, राजेश राम, सत्यनारायण बरनवाल, अनिल कुमार, टुन्नू दूबे समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version