गांडेय में बिजली संकट
गांडेय. पिछले एक पखवारे से गांडेय क्षेत्र में अनियमित व लचर विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हैं. लोग घरों में टीवी पर समाचार सुनने-देखने तक को तरस गये हैं. ग्रामीण सुरेंद्र लोहानी, सुजीत सिन्हा, मो. शमशेर, महेश रजक, मो. सलीम समेत कई ने बताया कि पिछले एक पखवारे से ग्रामीण इलाकों में अनियमित बिजली आपूर्ति […]
गांडेय. पिछले एक पखवारे से गांडेय क्षेत्र में अनियमित व लचर विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हैं. लोग घरों में टीवी पर समाचार सुनने-देखने तक को तरस गये हैं. ग्रामीण सुरेंद्र लोहानी, सुजीत सिन्हा, मो. शमशेर, महेश रजक, मो. सलीम समेत कई ने बताया कि पिछले एक पखवारे से ग्रामीण इलाकों में अनियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से स्थिति में सुधार की मांग की है.