17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के विरोध में बेंगाबाद में सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने दुकान में की तोड़-फोड़ डीएसपी के आश्वासन के बाद हटा जाम चित्र परिचय : 27 – सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण व परिजन बेंगाबाद. छेड़खानी के विरोध में गुरुवार को बेंगाबाद बाजार में सड़क जाम किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना अंतर्गत चनक्यारी गांव की एक […]

आक्रोशित लोगों ने दुकान में की तोड़-फोड़ डीएसपी के आश्वासन के बाद हटा जाम चित्र परिचय : 27 – सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण व परिजन बेंगाबाद. छेड़खानी के विरोध में गुरुवार को बेंगाबाद बाजार में सड़क जाम किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना अंतर्गत चनक्यारी गांव की एक छात्रा क्रिसमस को लेकर घूमने निकली थी. इसी दौरान पप्पू कुमार ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को मोबाइल पर दी और मदद की गुहार लगायी. तब तक उक्त युवक घटनास्थल से फरार हो गया था. सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन पप्पू कुमार के घर पहुंच गये और उसके गुमटी में तोड़-फोड़ कर घंटों सड़क जाम किया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर जाम हटासड़क जाम की सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन पप्पू कुमार की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मोबाइल पर इसकी सूचना डीएसपी शंभु सिंह को दी. आक्रोशित परिजनों को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया और अभियुक्त पर कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया. बताया जाता है कि पप्पू कुमार विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय गरीब दल से चुनाव भी लड़ चुका है. घटना की चर्चा बेंगाबाद में जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें