एक लाख के तड़ित चालक की चोरी
गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी की जुबली पिट के ठीक बगल में स्थित चानक की चिमनी पर लगे एक लाख रुपये के तड़ित चालक की चोरी शातिर चोरों ने फिल्मी स्टाइल में कर ली. चोर पूरी प्लानिंग के साथ सीढ़ी के सहारे न सिर्फ चानक के 200 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़े बल्कि तड़ित चालक […]
गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी की जुबली पिट के ठीक बगल में स्थित चानक की चिमनी पर लगे एक लाख रुपये के तड़ित चालक की चोरी शातिर चोरों ने फिल्मी स्टाइल में कर ली.
चोर पूरी प्लानिंग के साथ सीढ़ी के सहारे न सिर्फ चानक के 200 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़े बल्कि तड़ित चालक की चोरी करने के बाद उसे रस्सी के सहारे नीचे उतारा. घटना बुधवार रात की है.
बताया जाता है कि रात में लगभग दो दर्जन की संख्या में चोर उक्त चानक के पास पहुंचे. चोरों के पास लोहे की मुड़नेवाली सीढ़ी थी. इस सीढ़ी को चिमनी के अंदर लगाया गया. सीढ़ी सरके नहीं, इसके लिए बांस के टुकड़े का सहारा दिया गया. इसी सीढ़ी के सहारे चोर चिमनी के अंदर दाखिल हुए और चिमनी की चोटी पर लगे तड़ित चालक पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को गुरुवार की सुबह लगी. लोगों ने मामले से सीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया. परियोजना पदाधिकारी एके राय ने सुरक्षा विभाग के प्रभारी अंजनी कुमार शर्मा को घटनास्थल भेजा और मामले की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी.
सीढ़ी को छोड़ दिया चोरों ने : चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद लगभग 50 हजार की कीमत के लोहे की मुड़नेवाली सीढ़ी को चिमनी के अंदर ही छोड़ कर भाग गये. इस दौरान चोरों ने रस्सी को भी छोड़ दिया. चोरों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गयी सीढ़ी को लोग आश्चर्य भरी निगाहों से देख रहे थे.
कार्यरत कर्मियों पर उठा सवाल : सीसीएल क्षेत्र के बंद चानक की चिमनी से लाखों की तड़ित चालक की चोरी के बाद इस स्थान पर कार्यरत कर्मी को लेकर सवाल उठने लगा है. बताया जाता है कि उक्त स्थान पर वाटर सप्लाइ के लिए रात्रि पाली में दो सीसीएलकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन, पूरे मामले की जानकारी उन्हें नहीं लगना और इस चोरी की सूचना दोनों कर्मियों द्वारा प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जाना, इनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है.
चोरों ने की थी बेहतर प्लानिंग : इस चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने बेहतर प्लानिंग की थी. बताया जाता है कि जिस स्थान पर उक्त चानक स्थित है. उसके आसपास कई अवैध कोयला खदान संचालित हैं. इस इलाके में पिछले एक वर्ष से सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा गश्त भी सही तरीके से नहीं की जाती थी. इलाका सुनसान रहने के कारण आमलोग भी कभी कभार आते थे. चोरों ने उक्त चानक का काफी अध्ययन किया होगा और इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया.