डीसी से मिले सफल अभ्यर्थी, नियुक्ति की मांग
गिरिडीह. सफल अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा से मिला और सफल अभ्यर्थियों को चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्त करने की मांग की. डीसी ने कहा कि यह मामला काफी पुराना है. अपर समाहर्ता से पूरी जानकारी लेकर इस पर उचित निर्णय लिया जायेगा. शिष्टमंडल में […]
गिरिडीह. सफल अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा से मिला और सफल अभ्यर्थियों को चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्त करने की मांग की. डीसी ने कहा कि यह मामला काफी पुराना है. अपर समाहर्ता से पूरी जानकारी लेकर इस पर उचित निर्णय लिया जायेगा. शिष्टमंडल में अनंत यादव, सुजीत कुमार पासवान, अरुण कुमार, प्रदीप रजक, सुनील कुमार पासवान, पवन पासवान, ब्रजकिशोर शर्मा, प्रदीप कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, रियाज अंसारी, अरुण कुमार शर्मा, शमीम अहमद, अर्जुन पासवान, कैलाशपति शर्मा आदि लोग मौजूद थे.