जाको राखे साईंया मार सके ना कोई
बेंगाबाद. ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोई’ यह कहावत बेंगाबाद प्रखंड के केन्दुआटांड़ गांव में देखने को मिली. उक्त गांव के उमेश मुर्मू के सात माह का पुत्र मनीष कुमार एक कुएं में गिर गया. घंटों बाद कुएं से बच्चे को सुरक्षित निकाला गया. यह घटना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों […]
बेंगाबाद. ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोई’ यह कहावत बेंगाबाद प्रखंड के केन्दुआटांड़ गांव में देखने को मिली. उक्त गांव के उमेश मुर्मू के सात माह का पुत्र मनीष कुमार एक कुएं में गिर गया. घंटों बाद कुएं से बच्चे को सुरक्षित निकाला गया. यह घटना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों ने इलाज के लिए उसे बेंगाबाद लाया जहां चिकित्सकों ने मनीष को सुरक्षित बताया.