पिता ने लगायी इंसाफ की गुहार
गिरिडीह. अपनी नवजात बच्ची की मौत के लिए चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगानेवाले नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी मो मासूम ने इंसाफ की गुहार की है. मामले को लेकर नगर थाना में भी आवेदन दिया गया है. मासूम का कहना है कि उसकी बेटी का इलाज मकतपुर के एक दवाखाना में चल रहा […]
गिरिडीह. अपनी नवजात बच्ची की मौत के लिए चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगानेवाले नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी मो मासूम ने इंसाफ की गुहार की है. मामले को लेकर नगर थाना में भी आवेदन दिया गया है. मासूम का कहना है कि उसकी बेटी का इलाज मकतपुर के एक दवाखाना में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी तो वह रविवार को अपनी बेटी को लेकर पुन: उसी दवाखाना में पहुंचा. डॉक्टर ने उसकी बेटी को सकुशल बताया था. लेकिन उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं हुई. इसके बाद उसकी बेटी ने रविवार की रात को दम तोड़ दिया. मासूम का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसकी बेटी की मौत हुई है. ऐसे में उसे इंसाफ मिलना चाहिए. इस संदर्भ में थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि रविवार को एक बच्ची की मौत हुई थी. इस मामले को लेकर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.