प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनरों की बैठक

गिरिडीह. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का गैर आवासीय चार दिवसीय प्रशिक्षण जिला के गावां व तिसरी प्रखंड में 29 दिसंबर से होगा. इस आलोक में मास्टर ट्रेनरों की एक बैठक शुक्रवार को विज्ञान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता एपीओ गणेश यादव ने की. बताया कि 29 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी तक एसएमसी सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:04 PM

गिरिडीह. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का गैर आवासीय चार दिवसीय प्रशिक्षण जिला के गावां व तिसरी प्रखंड में 29 दिसंबर से होगा. इस आलोक में मास्टर ट्रेनरों की एक बैठक शुक्रवार को विज्ञान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता एपीओ गणेश यादव ने की. बताया कि 29 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी तक एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण दो प्रखंडों में चलाया जायेगा. तिसरी प्रखंड के छह व गावां प्रखंड के नौ विद्यालयों में यह प्रशिक्षण चलेगा. एसएमसी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम की जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक प्रशिक्षण में एक एसएमसी से छह सदस्य भाग लेंगे जिसमें महिलाओं की संख्या तीन होना जरूरी है. बैठक में गणेश प्रसाद साहू, अर्जुन प्रसाद, सरयू गोप, अरुण कुमार शर्मा, सुनीता केरोलिना टूटी आदि लोग मौजूद थे.