क्रशर की चपेट में आने से महिला की मौत

देवरी : जमखोखरो पंचायत के किसगो गांव में संचालित एक क्रशर की चपेट में आने से एक स्थानीय महिला माला देवी (35 वर्ष) पति दशरथ राय की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह दस बजे की है. मृतक महिला उक्त क्रशर में मजदूरी करती थी. क्रशर मालिक के खिलाफ होगा केस : इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:47 PM
देवरी : जमखोखरो पंचायत के किसगो गांव में संचालित एक क्रशर की चपेट में आने से एक स्थानीय महिला माला देवी (35 वर्ष) पति दशरथ राय की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह दस बजे की है. मृतक महिला उक्त क्रशर में मजदूरी करती थी.
क्रशर मालिक के खिलाफ होगा केस : इस बाबत मृतक की गोतनी सहकर्मी शांति देवी ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी वे क्रशर में फीता के पास गिरे पत्थर के टुकड़े को साफ कर रही थी. इसी दौरान माला देवी की साड़ी फीता में फंस गयी. इसके बाद किसी तरह से क्रशर मशीन को बंद किया गया, लेकिन तब तक माला देवी की मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना पाकर देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार, एसआइ नवल किशोर मिश्र, एएसआइ रामानंद झा मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए शव को उठाने से रोक दिया. हालांकि बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि महिला की मौत के मामले में क्रशर मालिक संजय साव एवं मुंशी टुनटुन सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.
मृतका का पति कोलकाता में : बताया जाता है कि मृतका का पति कोलकाता में मजदूरी करता है. उक्त महिला मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती थी. उसे चार बेटी एवं एक पुत्र है. हादसे की खबर पाकर झाविमो नेता सत्य नारायण दास, भाकपा माले नेता अशोक पासवान, कांग्रेस के मदन मोहन सिंह, झाविमो के भानु शर्मा आदि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version