महफूज नहीं है 30 हजार छात्रों की जिंदगी

राजधनवार : धनवार प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कमोबेश 30 हजार बच्चों की जिंदगी महफूज नहीं है. लगभग 180 सरकारी और 40-50 गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में तड़ित चालक नहीं लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार हाल के वर्षो में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 129 स्कूलों में तड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 3:29 AM

राजधनवार : धनवार प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कमोबेश 30 हजार बच्चों की जिंदगी महफूज नहीं है. लगभग 180 सरकारी और 40-50 गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में तड़ित चालक नहीं लगा हुआ है.

जानकारी के अनुसार हाल के वर्षो में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 129 स्कूलों में तड़ित चालक लगाये गये थे. जिसमें 50 से अधिक की चोरी भी हो चुकी है. सनद रहे कि प्रखंड क्षेत्र में 272 सरकारी प्राथमिक मध्य विद्यालय सहित लगभग 320 विद्यालय हैं. जिसमें 30 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं. लगभग 220 विद्यालय में वर्तमान में तड़ित चालक लगा हुआ नहीं है.

ऐसे में बरसात के दौरान होने वाले वज्रपात से स्कूली बच्चे सुरक्षित नहीं है. अभिभावकों ने विभाग से स्कूलों में तत्काल तड़ित चालक लगवाने की मांग की है.

पिछले वर्ष कॉलेज में भी हो चुका है हादसा : पिछले वर्ष बारिश के दौरान आदर्श महाविद्यालय परिसर राजधनवार में वज्रपात की चपेट में आने से इंटर के छात्र आशीष यादव की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हो गया था.

दुर्घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज पहुंचे एंबुलेंस को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था, वहीं चलंत चिकित्सा वाहन में आग भी लगा दी थी. इस वर्ष भी 28 मार्च को पडरिया गांव में हुए वज्रपात में एक युवक गोविंद साव की मौत हो गयी थी.

क्या कहते हैं पदाधिकारी : इस बाबत पूछने पर धनवार बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिला को स्थिति से अवगत कराया गया है. तड़ित चालक में महंगे तांबे के तार लगे होने से चोरी हो जाती है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी विद्यालय समिति की है, जो महज चोरी का सनहा दर्ज कर दायित्व निभा रही हैं. हालांकि तड़ित चालक की पहरेदारी संभव भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version