कई हत्याकांडों की गुत्थी नहीं सुलझी

गिरिडीह : वर्ष 2014 में गिरिडीह पुलिस को कई कामयाबी मिली. कई घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने पलक झपकते कर लिया, लेकिन कुछ हत्याकांड ऐसे हैं जिनका खुलासा करने में गिरिडीह पुलिस नाकाम रही. वर्ष 2014 के चर्चित हत्याकांड में बिरनी थाना इलाके का दीपा हत्याकांड भी है. इस हत्या को दो महीना होने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:28 AM

गिरिडीह : वर्ष 2014 में गिरिडीह पुलिस को कई कामयाबी मिली. कई घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने पलक झपकते कर लिया, लेकिन कुछ हत्याकांड ऐसे हैं जिनका खुलासा करने में गिरिडीह पुलिस नाकाम रही. वर्ष 2014 के चर्चित हत्याकांड में बिरनी थाना इलाके का दीपा हत्याकांड भी है. इस हत्या को दो महीना होने को है, लेकिन कांड को अंजाम देनेवाले अपराधी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. पुलिस अभी भी इस मामले में सफलता मिलने का दावा ही कर रही है.

गौरतलब हो कि पांच नवंबर 2014 की सुबह बिरनी थाना इलाके के राजेन्द्र राम की 19 वर्षीय पुत्री दीपा कुमारी की हत्या अज्ञात हत्यारों ने कर दी थी. दीपा का शव उसके घर के बगल स्थित तालाब में अर्धनगA अवस्था में मिला था. घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लोग सड़क पर उतरे. पुलिस ने भी कांड के उद्भेदन के लिये दर्जनाधिक लोगों से पूछताछ की,लेकिन हासिल कुछ नहीं निकला है. अब मृतका के परिजन उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

लगातार हो रही है पूछताछ : कामेश्वर : बिरनी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार का कहना है कि दीपा हत्याकांड के उद्भेदन के लिये दर्जनाधिक लोगों से पूछताछ की गयी है. पूछताछ में कुछ सुराग नहीं मिल सका है. अभी भी मामले को गंभीरता से लेकर अनुसंधान जारी है. थाना प्रभारी का कहना है कि घटना के दिन शव को घटनास्थल से हटा दिया गया था. इस कारण भी कई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version