बाजार की जगह घरों से टपा रहे बाइक
गिरिडीह : बाइक चोर गिरोह के नये पैंतरे ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. बाइक की चोरी को लेकर शहरी इलाके के चिह्नित स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ने के बाद अपराधियों ने चोरी का तरीका बदल दिया है. अब चोर एक कदम आगे बढ़कर लोगों के घरों या घर के सामने से ही […]
गिरिडीह : बाइक चोर गिरोह के नये पैंतरे ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. बाइक की चोरी को लेकर शहरी इलाके के चिह्नित स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ने के बाद अपराधियों ने चोरी का तरीका बदल दिया है. अब चोर एक कदम आगे बढ़कर लोगों के घरों या घर के सामने से ही बाइक टपा रहे हैं.
घर के सामने से चोरी : पिछले पांच दिनों के अंदर चोरों ने जिला के अलग-अलग थाना इलाके से पांच बाइकों की चोरी की है. सभी चोरी घर के अंदर से या घर के सामने से हुई है. चोरों ने 24 दिसंबर की रात को मुफस्सिल थाना इलाके के पालमो गांव निवासी दिनेश रजक पिता गुलाब रजक की बाइक उसके घर से ही टपा ली. दिनेश अपनी बाइक को घर के बाहर के कमरे में रखकर सोने चला गया. चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बाइक चुरा ली. इसी तरह शनिवार की रात को थाना इलाके के अकदोनी निवासी प्रकाश यादव की बाइक बनियाडीह से चोरी हो गयी. इस संदर्भ में भुक्तभोगी ने बताया कि उसने शनिवार की शाम अपनी बाइक बनियाडीह में एक मित्र के घर के सामने खड़ी की थी.
बाद में वह दूसरे वाहन से बेंगाबाद चला गया. शनिवार की रात 10 बजे लौटने पर बाइक नहीं थी. रविवार को उसने अपनी बाइक की काफी खोज की. नहीं मिलने पर सोमवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. रविवार की शाम को चोरों ने नगर थाना इलाके के बरमसिया करबला रोड निवासी कमलेश लोहानी और चंद्रकांत वर्णवाल की बाइक की चोरी कर ली. दोनों की बाइक घर के बाहर खड़ी थी. वहीं निमियाघाट थानांतर्गत इसरी बाजार निवासी अवध किशोर पांडेय की बाइक को शुक्रवार की शाम को चोर ले उड़े. यहां भी चोरों ने आंगन से ही बाइक टपा ली. चोरों के द्वारा घर के पास या घर से बाइक चोरी करने से लोग परेशान हैं.