महेशियादिघी से अपहृत युवती जमुई से बरामद
देवरी : देवरी थाना पुलिस ने महेशियादिघी से अपहृत युवती को जमुई के महिसौढ़ी चौक स्थित अपहर्ता सोनू सिंह के घर से बरामद कर लिया है. इस संबंध में देवरी थाना पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 77/14 के तहत थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. यह कार्रवाई देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार […]
देवरी : देवरी थाना पुलिस ने महेशियादिघी से अपहृत युवती को जमुई के महिसौढ़ी चौक स्थित अपहर्ता सोनू सिंह के घर से बरामद कर लिया है. इस संबंध में देवरी थाना पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 77/14 के तहत थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. यह कार्रवाई देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.
गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि आरोपित सोनू सिंह युवती को लेकर जमुई महिसौढ़ी चौक स्थित अपने घर पर रह रहा है. सूचना के आधार पर एसआइ नवल किशोर मिश्र को जमुई भेजा गया जहां पर गुरुवार की शाम को जमुई पुलिस के सहयोग से आरोपित सोनू सिंह के घर पर छापा मार कर युवती को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ : हालांकि पुलिस को देखकर आरोपित सोनू सिंह भाग निकला. बताया जाता है कि बरामद युवती को 164 बयान के लिए सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया है. इस मामले में युवती की मां ने बताया कि बीते 24.6.14 को आरोपित सोनू सिंह एवं गौतम सिंह ने बंदूक की नोक पर दोनों का अपहरण कर लिया था. दोनों अपहर्ता युवती के मौसा गोपी सिंह का अपना भाई है.
जबरन की थी शादी : इधर, युवती ने बताया कि अपहरण करने के बाद आरोपित सोनू सिंह उसे दिल्ली ले गया और वहां स्थित एक मंदिर में उसने जबरन विवाह कर लिया और शारीरिक संबंध बनाने लगा. बताया जाता है कि उसे तीन माह का गर्भ भी है. बताया कि एक माह पूर्व उसे दिल्ली से जमुई लाकर महिसौढ़ी चौक स्थित अपने घर में पत्नी बनाकर रख रहा था. बताया कि उसकी उम्र 15 वर्ष है. अपहरण के समय गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. कहा कि वह सोनू सिंह के साथ नहीं जायेगी. अपनी मां के साथ रहेगी.