16 संकुलों में हुई शिक्षकों की बैठक : बफा

गिरिडीह. सोमवार को प्रखंड के 16 संकुलों में संकुल साधनसेवियों ने शिक्षकों व पारा शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में इस वित्तीय वर्ष में वितरित साइकिलों का प्रतिवेदन एवं छात्रवृत्ति राशि की जानकारी लेने के साथ अग्रिम राशि के समायोजन पर विशेष बल दिया गया. इसके अलावा एमडीएम की अद्यतन स्थिति, लंबित कार्यों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 5:02 PM

गिरिडीह. सोमवार को प्रखंड के 16 संकुलों में संकुल साधनसेवियों ने शिक्षकों व पारा शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में इस वित्तीय वर्ष में वितरित साइकिलों का प्रतिवेदन एवं छात्रवृत्ति राशि की जानकारी लेने के साथ अग्रिम राशि के समायोजन पर विशेष बल दिया गया. इसके अलावा एमडीएम की अद्यतन स्थिति, लंबित कार्यों का निष्पादन, शौचालय निर्माण पर भी बल दिया गया. कहा : मंगलवार को बीआरसी में आयोजित बैठक में संकुल साधनसेवी अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि संकुल साधन सेवियों को यह निर्देश दिया गया कि है कि अपने-अपने क्षेत्राधीन एक-एक विद्यालय को गोद लें और पठन-पाठन से लेकर तमाम समस्याओं का निराकरण करें ताकि वह विद्यालय एक विकसित विद्यालय के रूप में उभर कर सामने आ सके. उक्त जानकारी सदर प्रखंड के बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल बफा ने दी.

Next Article

Exit mobile version