विहिप की बैठक में हिंदू सम्मेलन पर चर्चा

गिरिडीह. विहिप (बजरंग दल) की बैठक मंगलवार को कुटिया मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला मंत्री अनूप यादव ने की. बैठक में 25 फरवरी को सम्मेलन आहूत करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि पूर्व में सम्मेलन की तिथि 21 जनवरी तय की गयी थी. इस दौरान सम्मेलन को सफल करने पर विचार-विमर्श किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

गिरिडीह. विहिप (बजरंग दल) की बैठक मंगलवार को कुटिया मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला मंत्री अनूप यादव ने की. बैठक में 25 फरवरी को सम्मेलन आहूत करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि पूर्व में सम्मेलन की तिथि 21 जनवरी तय की गयी थी. इस दौरान सम्मेलन को सफल करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष विजयमल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज सिंह, नगर संयोजक मनोज वर्णवाल, नगर सह मंत्री संतोष साहा, नगर अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, गौ रक्षा प्रमुख अशोक यादव, धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख गीता यादव, मनोज खंडेलवाल, नरेश राम आदि मौजूद थे. इधर विहिप सह स्वर्ण जयंती वर्ष स्वागत समिति की बैठक भी मंगलवार को बरहमोरिया पंचायत के हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता सीताराम साहू ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने व घर वापसी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. इस दौरान बरहमोरिया पंचायत समिति का गठन किया गया. सीताराम साहू को अध्यक्ष, हरिहर दास व सुरेंद्र रजक को उपाध्यक्ष, सुखदेव साहू को मंत्री, अशोक दास व श्यामलाल तुरी को सह मंत्री, शंकर प्रसाद साहू को बजरंग दल संयोजक, अर्जुन साव संजय यादव को सह संयोजक, अशोक कुमार को गौ रक्षा प्रमुख, विनोद साव शंकर साव को सह प्रमुख, सोना साह को अखाड़ा प्रमुख, रामचंद्र साहू को धर्म रक्षा प्रमुख, भुवनेश्वर साव व पति साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में संरक्षक विभाकर पांडेय, जिला मंत्री विजय यादव, सुमित रंजन, सह संयोजक चंदन पासवान, सुरेंद्र रजक, अर्जुन साव, नरसिंह प्रसाद, सोना साहू, हरिहर दास, श्यामलाल, तुलसी गुप्ता, प्रयाग साव, विश्वनाथ यादव, बालेश्वर प्रसाद, संजय यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version