एसी ने दिया शिष्टमंडल को आश्वासन
गिरिडीह. चतुर्थ वर्गीय पद पर बहाली की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) रवींद्र कुमार सिंह से मिला और विभिन्न विभागों में बहाली करने की मांग की. अपर समाहर्ता ने कहा कि अभी जिला प्रशासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद नियुक्ति को लेकर संचिका आगे बढ़ायी […]
गिरिडीह. चतुर्थ वर्गीय पद पर बहाली की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) रवींद्र कुमार सिंह से मिला और विभिन्न विभागों में बहाली करने की मांग की. अपर समाहर्ता ने कहा कि अभी जिला प्रशासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद नियुक्ति को लेकर संचिका आगे बढ़ायी जायेगी. शहाबादी ने दिया भरोसा : शिष्टमंडल विधायक निर्भय कुमार शहाबादी से भी मिला. श्री शहाबादी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पूरे मामले से अवगत कराने का भरोसा दिया. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त कराने की मांग करने की बात कही. मौके पर अनंत यादव, सुजीत कुमार पासवान, अरुण कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा, कुलदीप कुमार लाल, शोभी शर्मा, विजय प्रसाद यादव, मनोज कुमार राम, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रेम कुमार दास, विजय हाजरा, शंकर दास आदि मौजूद थे.