कई प्रखंडों में होगी पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक

गिरिडीह. सेवानिवृत्त पेंशनधारियों, पारिवारिक पेंशनधारियों की समस्याओं के निदान को लेकर जिले के कई प्रखंडों में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आहूत की जायेगी. यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी विभागों में कर्मी व शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उनके मामलों का निष्पादन त्वरित गति से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

गिरिडीह. सेवानिवृत्त पेंशनधारियों, पारिवारिक पेंशनधारियों की समस्याओं के निदान को लेकर जिले के कई प्रखंडों में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आहूत की जायेगी. यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी विभागों में कर्मी व शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उनके मामलों का निष्पादन त्वरित गति से नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में तीन जनवरी को राजधनवार में ईश्वरी राय के आवास पर बैठक होगी. इसमें गावां, तिसरी, देवरी व जमुआ के पेंशनधारी भी भाग लेंगे. दस जनवरी को बगोदर के बेसिक स्कूल में भी बैठक आहूत की जायेगी. इसमें मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आइजी मनोज मिश्रा मौजूद रहेंगे. साथ ही 12 जनवरी को जमुआ प्रखंड में चौकीदार-दफादारों को सेवानिवृत्ति का लाभ, सेवारत चौकीदारों का वेतन व अन्य समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version