ऋण के लिए बैंकों को भेजे जायेंगे आवेदन पत्र : एसी
पीएमइजीपी के तहत18 अभ्यर्थियों की अंतरवीक्षागिरिडीह. समाहरणालय में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को पीएमइजीपी को लेकर 18 अभ्यर्थियों की अंतरवीक्षा हुई. अंतरवीक्षा बोर्ड में एलडीएम अरविंद कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इंदल दास समेत कई अधिकारी मौजूद थे. चयन बोर्ड ने 18 आवेदनों को बैंक भेजने के लिए […]
पीएमइजीपी के तहत18 अभ्यर्थियों की अंतरवीक्षागिरिडीह. समाहरणालय में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को पीएमइजीपी को लेकर 18 अभ्यर्थियों की अंतरवीक्षा हुई. अंतरवीक्षा बोर्ड में एलडीएम अरविंद कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इंदल दास समेत कई अधिकारी मौजूद थे. चयन बोर्ड ने 18 आवेदनों को बैंक भेजने के लिए अनुशंसित किया. दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, वहीं आठ आवेदनों को कतिपय कारणों से निरस्त किया गया. इस संबंध में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी आवेदनों को ऋण के लिए संबंधित बैंक को भेजे जायेंगे. बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पीएमइजीपी के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा दें और योग्य युवकों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें.