सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
बेंगाबाद. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बनहती गांव के पास तेज गति से आ रही एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि बदडीहा निवासी परमेश्वर वर्मा के 18 वर्षीय […]
बेंगाबाद. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बनहती गांव के पास तेज गति से आ रही एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि बदडीहा निवासी परमेश्वर वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र जीवन वर्मा बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहा था. इसी बीच बनहत्ती गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में जीवन वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए गिरिडीह के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है.