वाहन का किराया घटाने की मांग
डुमरी. बीते छह माह में डीजल व पेट्रोल की कीमत में कई बार गिरावट के बावजूद वाहन किराये में कोई कमी नहीं की गयी है. यात्रियों का कोई संगठन नहीं होने और किसी राजनीतिक व सामाजिक संगठन की ओर से वाहन मालिकों व चालकों की मनमानी के खिलाफ आवाज नहीं उठाने से आम यात्रियों का […]
डुमरी. बीते छह माह में डीजल व पेट्रोल की कीमत में कई बार गिरावट के बावजूद वाहन किराये में कोई कमी नहीं की गयी है. यात्रियों का कोई संगठन नहीं होने और किसी राजनीतिक व सामाजिक संगठन की ओर से वाहन मालिकों व चालकों की मनमानी के खिलाफ आवाज नहीं उठाने से आम यात्रियों का आर्थिक शोषण हो रहा है. इसी आलोक में हेठटोला डुमरी निवासी प्रदीप मंडल ने उपायुक्त (डीसी) को एक आवेदन देकर वाहन किराया कम कराने की मांग की है. श्री मंडल की चिंता है कि प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. आम यात्रियों में जागरूकता की कमी के कारण वाहन किराया मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है.