बांधी की संयोजिका की मौत

राजधनवार. उमवि बांधी की संयोजिका सजनवां देवी (50 वर्ष) की मौत रविवार की रात को हो गयी. चर्चा है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम तक वह बिल्कुल स्वस्थ थी तथा घरेलू कामकाज भी कर रही थी. रात में खाना खाकर बच्चे को सुलाने गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

राजधनवार. उमवि बांधी की संयोजिका सजनवां देवी (50 वर्ष) की मौत रविवार की रात को हो गयी. चर्चा है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम तक वह बिल्कुल स्वस्थ थी तथा घरेलू कामकाज भी कर रही थी. रात में खाना खाकर बच्चे को सुलाने गयी. इसी दौरान अचानक हिचकी आ जाने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टर बुलाने की तैयारी ही हो रही थी. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. संयोजिका की मौत पर विद्यालय के सचिव प्रकाश राय, अध्यक्ष उपेंद्र कुमार राय, अध्यक्ष नंदलाल मोदी, संयोजिका भारती देवी, सहायिका गिरजा देवी, शिक्षक सुनील दास, दीनदयाल दास, सुनील राय आदि ने दु:ख जताया है.