हाथियों का झुंड पहुंचा घाटाडीह, दहशत

मधुबन. सोमवार की रात जंगली हाथियों का झुंड बिशनपुर पंचायत के घाटाडीह गांव पहुंचा. हाथियों के गांव में प्रवेश करने से लोगों में दहशत व्याप्त है. हाथियों ने कई घरों में रखे अनाज को चट कर लिया और खेत की फसल को नष्ट कर दिया. सोमवार की रात हाथियों के झुंड से निकल कर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:03 PM

मधुबन. सोमवार की रात जंगली हाथियों का झुंड बिशनपुर पंचायत के घाटाडीह गांव पहुंचा. हाथियों के गांव में प्रवेश करने से लोगों में दहशत व्याप्त है. हाथियों ने कई घरों में रखे अनाज को चट कर लिया और खेत की फसल को नष्ट कर दिया. सोमवार की रात हाथियों के झुंड से निकल कर एक हाथी प्रेम टोला में भिखु सिंह के खलिहान जा पहुंचा और खलिहान में रखे धान व पुआल को चट कर गया. इसके बाद हाथी भलुआपहरी के उमर रविदास के खेत पहुंच आलू व टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया. सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और हाथियों को खदेड़ा गया. राजूडीह गांव के लोगों ने साहस दिखाते हुए हाथी को बरदेही को ओर खदेड़ दिया. ग्रामीण छोटन पांडेय के अनुसार हाथियों का झुंड टुंडी प्रखंड के कोल्हर की ओर चला गया. विकलांग समिति के प्रखंड कोषाध्यक्ष कैलाश दास ने वन विभाग से हाथियों को भगाने वाली टीम को यहां भेजने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version