पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला किया जब्त
गिरिडीह. अवैध कोयला खनन पर रोक को लेकर पुलिस द्वारा बुधवार को भी छापेमारी अभियान चलाया गया. बुधवार की दोपहर को प्रशिक्षु डीएसपी आरके भूषण ने इलाके के छह नंबर के पास जंगल में संचालित अवैध खदानों में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि कार्रवाई की भनक श्री भूषण ने किसी को भी नहीं […]
गिरिडीह. अवैध कोयला खनन पर रोक को लेकर पुलिस द्वारा बुधवार को भी छापेमारी अभियान चलाया गया. बुधवार की दोपहर को प्रशिक्षु डीएसपी आरके भूषण ने इलाके के छह नंबर के पास जंगल में संचालित अवैध खदानों में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि कार्रवाई की भनक श्री भूषण ने किसी को भी नहीं लगने दी. डीएसपी श्री भूषण के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया. ठेकेदार व अवैध खदानों में काम करनेवाले मजदूर प्रशिक्षु डीएसपी को देखते ही भाग खड़े हुए. प्रशिक्षु डीएसपी श्री भूषण ने बाद में सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रभारी अंजनी शर्मा को बुलाया और मौके से लगभग एक ट्रैक्टर अवैध कोयला बरामद किया. श्री भूषण ने बताया कि कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कई खदानों को भरा गया है. आगे भी कार्रवाई की जायेगी.