धूमधाम से मनायी गयी कजवारनी पूजा

गिरिडीह. सदर प्रखंड के रानीडीह में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ ने धूमधाम से बुधवार को कजवारनी पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर वनभोज का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने सीएम रघुवर दास समेत मंत्री लुईस मरांडी, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:06 PM

गिरिडीह. सदर प्रखंड के रानीडीह में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ ने धूमधाम से बुधवार को कजवारनी पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर वनभोज का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने सीएम रघुवर दास समेत मंत्री लुईस मरांडी, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, चंद्रप्रकाश चौधरी को बधाई दी. इस दौरान सीएम से मंत्रिमंडल में ब्राह्मण विधायक को भी शामिल किये जाने की मांग की गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समिति के गठन के लिए कई लोगों को प्रभारी बनाया गया. शिवदत्त मिश्र व उदयचंद्र मिश्र को गिरिडीह प्रखंड, सुधीर पाठक व अवधेश गोस्वामी को जमुआ, बासुकीनाथ उपाध्याय व शरद भक्त को पीरटांड़, विनोद मिश्र को बेंगाबाद, नरेश मिश्र को गांडेय प्रखंड का भार सौंपा गया. इसके अलावा राजधनवार, बगोदर, देवरी, डुमरी, बिरनी में प्रखंड समिति के गठन के लिए चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर दीपक कुमार उपाध्याय के अलावा उदय मोहन पाठक, अशोक कुमार मिश्र, बासुकीनाथ उपाध्याय, प्राण बल्लभ भक्त, शिवदत्त मिश्र, सुधीर पाठक, विनय कुमार मिश्र, पंचानंद मिश्र, अवधेश मिश्र, दिलीप मिश्र, सुनील पाठक, धीरेंद्र कुमार मिश्र, सौदागर मिश्र, अयोध्या मिश्र, विवेकानंद मिश्र, अवधेश गोस्वामी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version