विधायक राजकुमार यादव ने किया क्षेत्र का दौरा
तिसरी. धनवार के विधायक राजकुमार यादव ने बुधवार को तिसरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर, घंघरीकुरा, बरवाडीह, लोकायनयनपुर, चंदौरी, भुराई, गुमगी, ककनी आदि गांवों का दौरा किया. बरवाडीह में लोगों ने राजकुमार यादव का भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक राजकुमार यादव लोकाय के माले सचिव जयनारायण यादव की मां के श्राद्ध कर्म में भी शामिल हुए. […]
तिसरी. धनवार के विधायक राजकुमार यादव ने बुधवार को तिसरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर, घंघरीकुरा, बरवाडीह, लोकायनयनपुर, चंदौरी, भुराई, गुमगी, ककनी आदि गांवों का दौरा किया. बरवाडीह में लोगों ने राजकुमार यादव का भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक राजकुमार यादव लोकाय के माले सचिव जयनारायण यादव की मां के श्राद्ध कर्म में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाएं चलायी जायेगी.