फोरेस्टर को दी गयी भावभीनी विदाई
चित्र परिचय : 16 – गावां. सेवानिवृत्त वनपाल नरेश प्रसाद बख्शी को बुधवार को गावां स्थित वन कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयी. वनपाल बृज कुमार सिंह ने कहा कि श्री बख्शी ने सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया है. अपने चालीस वर्ष की नौकरी में उन्होंने ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन किया. इस दौरान […]
चित्र परिचय : 16 – गावां. सेवानिवृत्त वनपाल नरेश प्रसाद बख्शी को बुधवार को गावां स्थित वन कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयी. वनपाल बृज कुमार सिंह ने कहा कि श्री बख्शी ने सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया है. अपने चालीस वर्ष की नौकरी में उन्होंने ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन किया. इस दौरान कर्मियों ने सेवानिवृत्त वनपाल के सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर वनपाल जीतनारायण सिंह, छोटन सिंह, वनरक्षी प्रदीप झा, लखन यादव, कामेश्वर शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कन्हाय राम, कर्मी पीएन सिंह आदि उपस्थित थे.