धार्मिक भावना का ख्याल रखने की अपील

नववर्ष को लेकर मधुबन पहुंच रहे हैं लोगचित्र परिचय: 11. पारसनाथ पर्वत के ठीक नीचे के एक मंदिर का मनोरम दृश्यमधुबन. जैनधर्म का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन यदि अपनी धार्मिक अहमियत के कारण ख्यात है तो प्रकृति ने भी इस क्षेत्र को काफी खूबसूरती बख्शी है. पारसनाथ पर्वत की गोद में स्थित इस इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

नववर्ष को लेकर मधुबन पहुंच रहे हैं लोगचित्र परिचय: 11. पारसनाथ पर्वत के ठीक नीचे के एक मंदिर का मनोरम दृश्यमधुबन. जैनधर्म का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन यदि अपनी धार्मिक अहमियत के कारण ख्यात है तो प्रकृति ने भी इस क्षेत्र को काफी खूबसूरती बख्शी है. पारसनाथ पर्वत की गोद में स्थित इस इलाके में चारों और जंगल है तो सैकड़ों मंदिर भी यहां पर स्थित हैं. इस इलाके में जहां देश-विदेश से जैनधर्मावलंबी के लोग सालों भर आते हैं. यहां घूमने के लिए भी सैकड़ों लोगों का आना यहां होता है. नववर्ष में भी कई लोग यहां आते हैं. कुछ लोग यहां पर पिकनिक भी मनाते हैं. इलाके में मांस-मदिरा का सेवन भी वर्जित है. ऐसे में जैन धर्मावलंबियों ने मधुबन आनेवालों से इलाके में मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने की अपील की है. इस संदर्भ में कोलकाता के संजय जैन, सूरत के आनंद जैन, मध्यप्रदेश के मयंक जैन, मुजफ्फरनगर से पहुंचे कपूरचंद जैन, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के बाबूलाल जैन, हावड़ा के अनूप कुमार जैन आदि ने कहा कि यह स्थल पिकनिक स्पॉट नहीं तथा तपोभूमि है, इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा : इसकी मर्यादा का ख्याल रखने को कहा.

Next Article

Exit mobile version