नववर्ष : लोगों ने पिकनिक का जमकर उठाया लुत्फ
डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आये लोग2, 3, 4, 5 में : पिकनिक का आनंद लेते लोग बगोदर. नया साल का पहला दिन बगोदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने ढंग से मनाया. स्नान-ध्यान के बाद कोई पिकनिक स्थलों की ओर रवाना होते देखे गये तो कोई सैर-सपाटा के लिए पार्क व सिनेमाघरों की […]
डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आये लोग2, 3, 4, 5 में : पिकनिक का आनंद लेते लोग बगोदर. नया साल का पहला दिन बगोदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने ढंग से मनाया. स्नान-ध्यान के बाद कोई पिकनिक स्थलों की ओर रवाना होते देखे गये तो कोई सैर-सपाटा के लिए पार्क व सिनेमाघरों की ओर रुख करते हुए दिखे. लोगों ने नये साल का आगाज पूजा-अर्चना, केक काट कर व मौज-मस्ती कर किया. गुरुवार को बगोदर के खेड़ो नदी, मुखर्जी पुल, लपसिया टांड़, बरमसिया झरना, सरिया के राजदाहधाम, शिवशक्ति धाम समेत बिरनी के कई इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.इस दौरान लोगों ने जहां कई व्यंजनों का लुत्फ उठाया, वहीं खूब मौज-मस्ती भी की. समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़