-ठगा महसूस करते रहे बीएसएनएल यूजर्स

बगोदर. नये साल के मौके पर मैसेज भेजने और आने में जहां फोन की आवश्यकता अधिक होती है, वहीं ऐन मौके पर भारत संचार निगम बगोदर इकाई की सेवा पिछले चार दिनों से ठप है़ इससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं को विभाग के प्रति खासी नाराजगी देखी गयी. उपभोक्ताओं द्वारा एक-दूसरे को नये साल की बधाई संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:04 PM

बगोदर. नये साल के मौके पर मैसेज भेजने और आने में जहां फोन की आवश्यकता अधिक होती है, वहीं ऐन मौके पर भारत संचार निगम बगोदर इकाई की सेवा पिछले चार दिनों से ठप है़ इससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं को विभाग के प्रति खासी नाराजगी देखी गयी. उपभोक्ताओं द्वारा एक-दूसरे को नये साल की बधाई संदेश देने में परेशानी हुई़ साथ ही, विभाग के प्रति आक्रोश भी रहा़ इसे लेकर उपभोक्ताओं ने मांग की है कि समय रहते विभाग अपने रवैये में परिवर्तन लायें़