छुट्टी पर गांवा आ रहा जैप-3 का आरक्षी लापता
कबराबुट इलाके से लावारिस हालत में बाइक जब्तपरिजनों ने जतायी अपहरण की आशंकागावां. धनबाद के गोविंदपुर में स्थित जैप-तीन का आरक्षी सुनील यादव पिछले तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब है. आरक्षी के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जतायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के खेसनरो निवासी सुनील यादव, पिता […]
कबराबुट इलाके से लावारिस हालत में बाइक जब्तपरिजनों ने जतायी अपहरण की आशंकागावां. धनबाद के गोविंदपुर में स्थित जैप-तीन का आरक्षी सुनील यादव पिछले तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब है. आरक्षी के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जतायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के खेसनरो निवासी सुनील यादव, पिता हरि यादव जैप-तीन से पांच दिनों की छुट्टी लेकर 30 दिसंबर को घर के लिए निकला, लेकिन वह गुरुवार तक घर नहीं पहुंचा. उसकी बाइक कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र के पिहरा-डोमचांच पथ के कबराबुट इलाके से लावारिस हालत में ढाब पुलिस ने जब्त की है. आरक्षी सुनील के परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन कर रहे हैं. गावां के जिप सदस्य बैजनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गुरुवार को ढाब व डोमचांच थाना के कई क्षेत्रों में खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला. इस संबंध मेंकोडरमा जिले के डोमचांच अंचल के पुलिस निरीक्षक ने कहा कि ढाब पुलिस ने एक बगैर नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. मोटरसाइकिल से बरामद कागजात पर सुनील यादव का नाम दर्ज है. पुलिस की जांच में पता चला है कि बाइक धनबाद जिला में कार्यरत जैप-तीन के आरक्षी का है. हालांकि उन्होंने अपहरण के कहा कि अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.