-पंसस ने पंचायत सेवक पर लगाया मनमानी का आरोप

बेंगाबाद . प्रखंड की भलकुदर पंचायत के पंसस मोतीलाल मरांडी ने पंचायत सेवक मेघलाल मंडल पर कंबल वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में बेंगाबाद थाना और बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में कहा है कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिये गये कंबल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

बेंगाबाद . प्रखंड की भलकुदर पंचायत के पंसस मोतीलाल मरांडी ने पंचायत सेवक मेघलाल मंडल पर कंबल वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में बेंगाबाद थाना और बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में कहा है कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिये गये कंबल का वितरण पंचायत में नि:शुल्क करने हैं, जबकि पंचायत सेवक जरूरतमंद लोगो को कंबल नहीं देकर मनमानी तरीके से वितरण कर रहे हंै. जब इस संबंध में बात करना चाहा तो आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. पंसस ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पंचायत सेवक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इधर, पंचायत सेवक मेघलाल मंडल ने कहा कि सूची के आधार पर कंबल वितरण किया गया है. श्री मंडल ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version