वाटर फॉल में युवा विकास समिति के सदस्य भी मुस्तैद दिखे

चित्र परिचय-8. वाटर फॉल में मुस्तैद युवा विकास समिति के सदस्यगिरिडीह. नववर्ष के मौके पर पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात वाटर फॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर युवाओं की टोली भी पारंपरिक हथियार के साथ मुस्तैद दिखी. वाटर फॉल में युवा विकास समिति गंगापुर ने सैलानियों की सुरक्षा व पर्यटक स्थल को भयमुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय-8. वाटर फॉल में मुस्तैद युवा विकास समिति के सदस्यगिरिडीह. नववर्ष के मौके पर पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात वाटर फॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर युवाओं की टोली भी पारंपरिक हथियार के साथ मुस्तैद दिखी. वाटर फॉल में युवा विकास समिति गंगापुर ने सैलानियों की सुरक्षा व पर्यटक स्थल को भयमुक्त बनाने की मुहिम के तहत नववर्ष को व्यापक व्यवस्था की. युवा विकास समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन के नेतृत्व में सदस्य तीर धनुष, लाठी-डंडा के साथ वाटर फॉल में मुस्तैद थे. समिति के सदस्य सैलानियों को जहां मार्गदर्शन कर रहे थे वहीं पर्यटक स्थल को गंदा न करने की अपील भी कर रहे थे. इस दौरान समिति की ओर से प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गयी थी. सैलानियों की सुरक्षा को ले यहां युवा विकास समिति के सलाहकार सह मसंस शाखा सचिव प्रधान मुर्मू, व्यवस्थापक अरविंद लाल टुडू, उप मुखिया रजत किस्कू, लालो सोरेन, फूलचंद टुडू, सुरेंद्र टुडू, महेंद्र सोरेन, सुनील बास्के, मनोज टुडू, लोपसा मुर्मू आदि सक्रिय रहे.संवाददाता: समशुल अंसारी

Next Article

Exit mobile version