12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डैम में डूबा आसीन, नहीं हो सकी तलाश

चितरा : बुधवार को नये साल का आनंद लेने पिकनिक मनाने आये मधुपुर के तीन युवक सिकटिया स्थित डैम में नहाने के लिए उतरे, उसी क्रम में एक युवक डूब गया. युवक को बचाने के लिए पिकनिक स्थल पर मौजूद नवल किशोर राणा समेत अन्य ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं निकाल सके. […]

चितरा : बुधवार को नये साल का आनंद लेने पिकनिक मनाने आये मधुपुर के तीन युवक सिकटिया स्थित डैम में नहाने के लिए उतरे, उसी क्रम में एक युवक डूब गया. युवक को बचाने के लिए पिकनिक स्थल पर मौजूद नवल किशोर राणा समेत अन्य ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं निकाल सके.
डूबने वाला युवक मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी 17 वर्षीय आशीन अरमान है. घटना की सूचना पर इंसपेक्टर एमआर भार्गव समेत थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थानीय गोताखोरों को आशीन की तलाश के लिए लगाया. लेकिन पानी की गहराई अधिक रहने के कारण वे सफल नहीं हुए. अंधेरा हो जाने पर तलाशी अभियान को रोक दिया गया. समाचार लिखे जाने तक युवक को नहीं निकाला जा सका. घटना की सूचना पाकर विधायक रणधीर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे व जायजा लिया.
कैसे हुआ हादसा : मधुपुर से आयुष, एहसान, आकाश, फैजान, जयवद्र्घन नारायण, विशाल, प्रिंस समेत 12 युवकों की टोली नये साल के अवसर पर मस्ती के लिए सारठ स्थित सिकटिया डैम पहुंचे.
इसी क्रम में नहाने के लिए उनमें से तीन युवक पानी में उतरे. पानी की गहराई अधिक रहने के कारण तीनों डूबने लगे. आनन-फानन में उसी टीम के एक युवक आशीष ने पानी में कूद कर दो युवकों को बचा लिया. लेकिन आसीन को नहीं निकाल पाया. घटना के वक्त मौके पर पिकनिक मनाने आये अन्य लोगों की भीड़ हो गयी. देर शाम तक प्रयास के बाद भी गोताखोर डूबे युवक को नहीं निकाल सके. आसीन अरमान गिरिडीह कॉलेज के 11वीं का छात्र था व छुट्टी मनाने घर आया था. सूचना मिलते ही मधुपुर से परिजन हाजी औरंगजेब समेत अन्य पहुंचे. मौके पर बीजेपी उपाध्यक्ष मोती सिंह, मुन्ना सिंह, आफताब अंसारी के अलावे अशोक राय, बहस सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel