सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बालक घायल

इसरी बाजार : डुमरी–बेरमो पथ पर गुरुवार को डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और उसका एक वर्षीय पुत्र घायल हो गया. बताया जाता है कि नावाडीह थाना क्षेत्र के लाहिया नारायणपुर निवासी घनश्याम महतो अपनी पुत्री नुनीता देवी व नाती रोहित कुमार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 3:11 AM

इसरी बाजार : डुमरीबेरमो पथ पर गुरुवार को डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और उसका एक वर्षीय पुत्र घायल हो गया. बताया जाता है कि नावाडीह थाना क्षेत्र के लाहिया नारायणपुर निवासी घनश्याम महतो अपनी पुत्री नुनीता देवी नाती रोहित कुमार के साथ बाइक से इसरी बाजार रहे थे.

घुटवाली पुल के समीप एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया. इस हादसे में नुनीता देवी की मौत हो गयी और उसका पुत्र घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया.